Bhanupratappur Election Result 2023: कांग्रेस के खाते में गई भानुप्रतापपुर सीट, इतने वोटों से जीतीं सावित्री मांडवी
Bhanupratappur Assembly Election Result 2023: भानुप्रतापपुर सीट पर 2018 और उपचुनाव में कांग्रेस ने कब्जा बरकरार रखा था. इस बार भी ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
Bhanupratappur Vidhan Sabha Seat Result 2023: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का मजबूत कब्जा रहा है. 2018 में यहां कांग्रेस को जीत मिली थी. जबकि 2021 के उपचुनाव में भी कांग्रेस यहां से जीती थी. बीजेपी ने इस बार यहां गौतम ऊईके को उतारा था, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी को ही मौका दिया था. लेकिन गौतम कांग्रेस का किला भेदने में नाकाम रहे थे और उन्हे 30932 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
2018 में ऐसा रहा परिणाम
2018 के विधानसभा चुनाव चुनाव में कांग्रेस के मनोज सिंह मंडावी को 72,520 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के देव लाल दुग्गा 45,827 वोट मिले थे. इस तरह से कांग्रेस ने यह चुनाव 26,693 वोट से जीता था.