रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण किया. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और चन्द्रदेव राय तथा विधायक धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर परिवहन विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा और अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा और मारुति सुजुकी के एमडी एवं सीईओ के आयुकावा भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च की स्थापना 17 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम तेंदुआ में 20 एकड़ के विशाल भू-भाग पर की गई है.


छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की बढ़ रही पहचान, तीन साल में ढाई करोड़ से अधिक लोग आए


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ के लोकार्पण के अवसर महत्वपूर्ण घोषणाएं की.
- दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों को इंस्टीट्यूट में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- महिलाओं को प्रशिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
- थर्ड जेंडर के प्रशिक्षणार्थियों को शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.


CG के बुल्टू के बोल, डिजिपे सखी और गोधन न्याय योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने सराहा


इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर की चेरिया-पौंता सड़क निर्माण कार्य को प्रदेश के अगले मुख्य बजट में शामिल करने की घोषणा की.


WATCH LIVE TV