Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी समेत करीब 500 लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व MLA समेत करीब 500 लोग हुए BJP में शामिल
एक तरफ जहां आज नामांकन सभा में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में कांग्रेस नेता विष्णु यादव बीजेपी में शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ आज दिग्गज कांग्रेस नेता शिशुपाल शोरी, विजय गुरु की बेटी प्रियंका गुरु, संतोष कौशिक, चंद्रप्रकाश वाजपेई, दंतेवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना समेत करीब 500 लोग भाजपा में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Top News: बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव कल, रायपुर में दर्दनाक हादसा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें


 


सीएम विष्णु देव साय ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कांकेर के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना और भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. मैं उनका स्वागत करता हूँ. शिशुपाल जी अब भाजपा में हैं. हम मिलकर छत्तीसगढ़ को संवारने की दिशा में कार्य करेंगे.


 



 


 


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि पतझड़ की तरह कांग्रेस रुपी पेड़ को उनके नेता और कार्यकर्ता त्याग कर ठूंठ में तब्दील कर रहे हैं. केंद्रीय राजनीति के कई वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.