Chhattisgarh Top News: बस्तर में चुनाव को लेकर तगड़ी व्यवस्था, रायपुर में दर्दनाक हादसा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2210365

Chhattisgarh Top News: बस्तर में चुनाव को लेकर तगड़ी व्यवस्था, रायपुर में दर्दनाक हादसा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Chhattisgarh Top News today: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को किन खबरों ने पकड़ा जोर और कौन सी रहीं सुर्खियों में. एक क्लिक में पढ़ें 18 अप्रैल की सभी बड़ी खबरें.

 

Chhattisgarh Top News: बस्तर में चुनाव को लेकर तगड़ी व्यवस्था, रायपुर में दर्दनाक हादसा, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Chhattisgarh News 18 April: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं रायपुर में गटर की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.

कांग्रेस के 'विष्णु' ने दिया पार्टी को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी समेत करीब 500 लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभी का बीजेपी परिवार में स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर

गटर साफ करते वक्त दो लोगों की मौत
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में गटर साफ करने गए दो मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सफाई के दौरान सीवर से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई.

बस्तर में कल होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव आयोग (ECI) ने पूरी तैयारी कर ली है. हेलीकॉप्टरों की मदद से दलों को दूरदराज और संवेदनशील इलाकों के मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया है. पहले चरण में शामिल इस सीट पर मतदान को लेकर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान की तैयारियों की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस प्रवक्ता ने मारे गए 29 नक्सलियों को बताया शहीद!
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के हिदुर और कल्पर गांव के जंगल में हुए पुलिस और नक्सली  मुठभेड़ को कांग्रेस ने पहले तो इसे फर्जी बताया है, तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान ने छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा दी है. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता ने नक्सलियों को शहीद बता दिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने घेरना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

Trending news