Chhattisgarh News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस के मौके पर बीजेपी सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी. अभनपुर के बेंद्री गांव में आयोजित राज्य स्तरीय बोनस वितरण कार्यक्रम में राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों के खाते में दो साल का 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए रिमोट का बटन दबाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रांसफर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों के लाभान्वित किसानों से बात भी की. किसानों को दो साल का बकाया बोनस देकर बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी का दूसरा वादा भी पूरा कर लिया. राज्य स्तरीय बोनस वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है. छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे. मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के करीब 12 लाख किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है. जिस भी बैंक में किसानों का खाता है, उन सभी को पैसा पहुंच गया है. 


किसानों को लगा उनकी राशि डूब गई: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा- मोदी की गारंटी में हमने जितना वादा किया है वो हर वादा 5 साल में पूरा होगा. रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में हम दो साल का बोनस नहीं दे पाए थे. मोदी की गारंटी में किसानों से वादा किया गया था. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते आज किसानों की बोनस की राशि ट्रांसफर हो गई. अलग अलग जिलों के किसानों से बातचीत हुई है किसानों को लगा था उनकी राशि डूब गई पर उनके खातों में दो साल की राशि पहुंच गई है. बीजेपी जो बात कहती है वह करती है. 


सरकार खरीदेगी धान
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ने कहा था कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह गरीब लोगों को 18 लाख आवास स्वीकृत करने का काम करेगा. कुछ लोग ऐसे हैं जो कर्जा लेकर घर बना चुके हैं और कुछ लोग आज भी घर नहीं बना पाए. विवाहित महिलाओं को हर महीना एक हजार रुपए, यानी साल में 12 हजार रुपए महतारी वंदन योजना में मिलेगा. उज्ज्वला योजना में गैस के कार्डधारी हैं उन्हें 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे. हम धान खरीदी के समय को बढ़ाएंगे और किसानों से धान को खरीदेंगे.