छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नए जिलों में इन्हें बनाया गया OSD
सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश भर के दौरे से पहले 17 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किए गए हैं. खैरागढ़ सहित 5 नए जिलों में ओएसडी की नियुक्ति भी कर दी गई है.
रायपुर: 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशभर के दौरे पर निकलने वाले हैं. सीएम के इस दौरे से पहले सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किए हैं. वहीं प्रदेश के 5 नए जिलों में ओएसडी की भी तैनाती कर दी गई है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इस बड़े फैसले को एक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है.
इन्हें बनाया गया नए जिलों का OSD
- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: जगदीश सोनकर, IAS बैच- 2013
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: पीएस ध्रुव IAS, बैच- 2013
- मोहला-मानपुर-चौकी: एस जयवर्धन, IAS बैच- 2014
- सारंगढ़-बिलाईगढ़: डी राहुल वेंकट, IAS बैच- 2015
- सक्ती जिला: नुपूर राशि पन्ना, IAS बैच- 2015
इन्हें नई जिम्मेदारी/प्रभार बदले
- सूरजपुर के कलेक्टर गौरव सिंह को मुंगेली का कलेक्टर बनाया गया है. इफ्फत आरा सूरजपुर की नई कलेक्टर बनाई गईं हैं.
- अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को उनके पहले के विभागों में से सिर्फ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से कार्यमुक्त करते हुए वन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
- मनोज कुमार पिंगुआ को वन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सरकार ने पहले के अन्य विभागों के साथ गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है.
- एस भारतीदासन को सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुआ, घुरूवा, बारी और गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.
- प्रियंका शुक्ला को उनके पहले की जिम्मेदारियों के साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग का संचालक बनाया गया है.
WATCH LIVE TV