Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है. बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तोयनार शादी कार्यक्रम में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया था. बता दें कि तिरुपति कटला तोयनार क्षेत्र के जनपद सदस्य और सहकारिता समिति के संयोजक थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री केदार कश्यप ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा- "बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. "ॐ शांति"


 



धारदार हथियार से हमला
नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर तीन बार कुल्हाड़ी से हमला किया. उनके पीठ पर स्केल चाकू से करीब आठ वार के निशान पाए गए. धारदार हथियार से हमला करने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण तिरुपति कटला की मौत हो गई.


हमले के बाद भागे नक्सली
बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव के मुताबिक शुक्रवार शाम को भाजपा नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला तोयनार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वे यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. तभी तोयनार थाने से करीब 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने तिरुपति कटला को रोका और फिर अपने पास रखे धारदार चाकू से गर्दन, पेट और शरीर पर गंभीर हमला कर दिया.


एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली भाग गये. आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.