Bilaspur News: बिलासपुर में कलेक्टर ने ड्यूटी से गायब डॉक्टर सहित 7 कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. मस्तुरी के ओखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद होने का मामले में ये कार्रावई की गई है. कलेक्टर ने डॉक्टर समेत सातों कर्मियों की एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
मामला बिलासपुर जिले के मस्तुरी के ओखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है.25 मई को ऑफिस टाइम में अस्पताल में ताला बंद कर स्टाफ नदारद हो गया था. वहीं, अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे. कलेक्टर ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थ.


नोटिस किया गया जारी
कलेक्टर के निर्देश के बाद BMO मस्तुरी द्वारा 28 मई को डॉक्टर समेत सातों स्टाफ को शो कॉज नोटिस दिया गया था. उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर अब एक दिन का वेतन काटने की सजा सुनाई गई है. उन्हें भविष्य में समय पर अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करने की चेतावनी भी दी गई है.


ये हैं नाम
जिन डॉक्टर और कर्मचारियों के वेतन काटा जा रहा है, उनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर नागेशी, आरएमए गोविंद प्रसाद बंजारे, नेत्र सहायक भागीरथी बंजारे, फार्मा ग्रेड 2 देवेंद्र बंजारा, स्टॉफ नर्स विभव कच्छप, स्टाफ नर्स शिवानी पांडे और सहायक ग्रेड 3 नरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं.


इनपुट- बिलासपुर से शैलेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट, ZEE मीडिया