शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर:बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में आग लग गई.मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया.मॉल में फंसे लोगों में मची अफरा-तफरी. मॉल के भीतर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी.पूरा मॉल धुएं के गुबार से भर गया है. बता दें कि धुआं इतना ज्यादा है कि लोगों को दम घुटने की शिकायत हो रही है. मैग्नेटो मॉल सबसे बड़ा मॉल है. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग यहां पर भारी संख्या में शॉपिंग करने आते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची  
बता दें कि बिलासपुर के रामा मैग्नेटो माल के फूड कोर्ट के किचन में आग लग गई.जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मॉल को खाली करवाके वहां फंसे लोगों को बाहर निकलवाना शुरू किया.


मॉल में धुआं भर गया
बता दें कि यह आग कैसी लगी है.इसको लेकर ठीक-ठीक जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन आग लगने की वजह से मॉल में धुआं भर गया है और इसी के चलते वहां पर अफरातफरी मच गई है.गौरतलब है कि ज्यादा धुआं भरने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.अभी मॉल में कितने लोग हैं और कितने लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस चीज की जानकारी नहीं मिल पाई है.


फूड जोन से धुआं निकलने लगा
हमारे संवाददाता ने बताया कि दिवाली के दूसरे दिन कई लोग मॉल आए थे और अचानक मॉल के फूड जोन से धुआं निकलने लगा.अचानक आग लगने से खलबली मच गई. जिसके बाद यहां दो-तीन दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.


चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई 
हालांकि पुलिस विभाग और गार्ड्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है.