Bilaspur Railway Station: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-2 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच के बोगी में अचानक आग लग गई. जिससे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे RPF के जवान और रेलवे अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक,छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा के लिए रवाना होने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 में खड़ी थी. तभी AC कोच M1 में अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग की वजह से कोच के सीट, बेडरोल पूरी तरह जलकर खाक हो गए.


अचानक लाइट बंद होते ही लगी आग 
वहीं बताया जा रहा है कि, स्टेशन में अचानक लाइट बंद हुई थी. जिसके बाद कोच से धुंआ उठने लगा. प्रथम दृष्टया आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल पूरी घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आगजनी की मुख्य वजह क्या रही ? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


इस खबर पर अपडेट जारी है...


रिपोर्ट - शैलेंद्र सिंह ठाकुर