Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है.  बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. वो एक कार्यक्रम के लिए मंच पर मौजूद थे, उस समय कुछ बदमाशों ने मंच पर पेट्रोल से भरी बोटल उनपर फेंकी. राहत की बात ये है कि विधायक दीपेश साहू बाल बपाल बच गए. बताया जा रहा है वो गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चार भांठा गए थे. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेमेतरा जिला मुख्यालय से सटे चारभाठा में कार्यक्रम चल रहा था. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद बाद मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया जाने लगा. ठीक उसी समय मंच के पास से शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर किसी ने विधायक दीपेश साहू पर फेंकी. गनीमत ये थी कि बोटल विधायक साहू को नहीं लगी, लेकिन पास में खड़े साउंड ऑपरेटर का काम कर रहे एक लड़के के सिर पर बोतल लग गई. बोतल लगने से लड़का बुरी तरह लहूलुहान हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है.. 


अपडेट जारी है....