chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान है. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 17 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इससे पहले बसपा ने पहली लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.



इन्हें मिला टिकट
भटगांव - नरेंद्र साहू
पत्थलगांव - इन्नोसेंट कुजूर
सारंगढ़ - नारायण रत्नाकर
धर्मजयगढ़ - सत्यावती राठिया
रामपुर - जगतराम राठिया
सरायपाली - जयनारायण किशोर
खल्लारी - सूफल साहू
कुरूद- लालचंद पटेल
पंडरिया- चैतराम राज
डोंगरगढ़- बहादुर कुर्रे
भानुप्रतापपुर- जालम सिंग जुर्री 
केशकाल- दिनेश कुमार मरकाम
कोंडागांव- गिरधर नेताम
बस्तर- रामधर बघेल
जगदलपुर- संपत कश्यप
बीजापुर- अजय कुड़ियम
कोंटा- मासा मडकामी