Mahadev Satta App  Case: महादेव सट्टा ऐप केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इस ऐप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं, जिन्हें अब सीबीआई जांच करेगी. डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस निर्णय की जानकारी दी, और सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जांच CBI को सौंप दी गई
छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच CBI को सौंप दी है, जिसमें अब तक 70 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. इस ऐप का नेटवर्क राज्य में तेजी से फैला है और इसे मुख्य रूप से भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संचालित किया है, जो दुबई से अपनी गतिविधियों को नियंत्रित करते थे. इस ऐप के जरिए अवैध सट्टेबाजी की जाती थी, जिसमें पोकर, कार्ड गेम और क्रिकेट जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता था. इस सट्टेबाजी से हुए मुनाफे को हवाला के जरिए होटल बिजनेस और फिल्मों में निवेश किया जाता था.


6,000 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा 
ED ने पिछले 16 महीनों से इस मामले की जांच की, जिसमें उन्होंने करीब 6,000 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा किया. इसके अलावा, ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि प्रमोटरों ने इस अवैध धन को सफेद करने के लिए शेयर बाजार में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया. अब CBI इस मामले की गहराई से जांच करेगी.


बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ में बिरनपुर और CG PSC घोटालों के बाद तीसरा बड़ा मामला है जिसे CBI को सौंपा गया है. ED ने आरोप लगाया था कि इस सिंडिकेट को उच्च पदस्थ नेताओं और नौकरशाहों का समर्थन प्राप्त था. अब CBI को इस घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करनी है और दोषियों को पकड़ना है.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!