Pran Pratistha Anniversary: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की आगामी वर्षगांठ के जश्न के बीच भगवान राम लला की मूर्ति की मांग बढ़ गई है. श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ रामलला की प्रतिमा खरीदते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Pran Pratistha Anniversary: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राण-प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ से पहले राम लला की मूर्ति की मांग बढ़ रही है. भक्त उस प्रतिमा को खरीदने के लिए अधिक उत्साहित हैं, जैसा कि राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित है. प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हिंदू तिथि के अनुसार, इस बार 22 जनवरी को ना होकर 11 जनवरी 2025 को होगी. बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी.
11 जनवरी 2025 को मनेगी पहली वर्षगांठ
दरअसल, सनातन धर्म में कोई भी त्योहार हिंदू तिथि पर मनाने की परंपरा है. रामनवमी हो या फिर राम-विवाह का उत्सव सभी हिंदू तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. इस दिन हिंदू तिथि के अनुसार, पौष शुक्ल द्वादशी थी. साल 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2025 में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर चार-पांच दिनों का उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही राम मंदिर के सभी 18 मंदिरों की आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
सवा लाख राम रक्षा स्तोत्र का होगा पाठ
इसके अलावा श्रीराम लला सेवा समिति द्वारा सवा लाख राम रक्षा स्तोत्र का पाठ होगा, जिसमें देशभर के 1100 वैदिक विद्वान भाग लेंगे.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Demand for Lord Ram Lalla idol soars as the Ayodhya celebrates upcoming anniversary of the Pran Pratishtha pic.twitter.com/CD4mR8YZvA
— ANI (@ANI) December 17, 2024