CG SI Bharti: छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती पर सियासत, BJP ने लगाया कांग्रेस पर ये आरोप!
CG Police Bharti 2023: छत्तीसगढ़ में काफी लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. इसे लेकर भूपेश सरकार ने रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. वहीं इस पर अब सरकार और विपक्ष में सियासत भी शुरू हो गई है.
रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की सालों से रूकी प्रक्रिया जल्द से जल्द आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर के अलावा लंबित सभी भर्ती प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सियासत भी शुरु हो गई है. विपक्ष ने सरकार को घोषणा वीर बताते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ सिर्फ छल कर रही है. पहले भी निर्देश दिए गए. लेकिन भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
वहीं कांग्रेस का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया भाजपा के समय से रूकी हुई है. कांग्रेस की सरकार ने ही इसे आगे बढ़ाने का काम किया है. दूसरी भर्ती प्रक्रियाएं भी आरक्षण की वजह से रुकी हुई है. जिसकी जिम्मेदार भाजपा ही है. भाजपा युवाओं को अपने चुनावी प्रॉपगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रही है.
एक नजर में रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाएं
1. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 से लंबित है, 975 पदों के लिए 6 नवंबर को होने वाली परीक्षा रद्द हो गयी.
2. CGPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 171 पदो की भर्ती परीक्षा हुई लेकिन परिमाण रोक दिए गए.
3. CGPSC वन सेवा परीक्षा 2021 में 211 पदो पर भर्ती होनी थी, इंटरव्यू रोक दिए गए.
4. सीजीपीएसएच द्वारा 91 प्यून के पद हेतु परीक्षा ली गई जिसमे 2.5 लाख के करीब लोगो ने फॉर्म भरा वो रोक दिए गए है.
5.व्यापम द्वारा साइंटिस्ट की परीक्षा ली गई, जिसका कोई रिजल्ट नहीं जारी किया गया है.
6. पटवारी की परीक्षाओं के बाद नियुक्तियां रुकी हुई है.
7. डाटा एंट्री ऑपरेटर सहायक ग्रेड 3 रुकी हुई है.
8. विधानसभा में भर्ती परीक्षा भी रुकी हुई है.
परीक्षाओं के साथ ही इन पदों के नोटिफिकेशन भी रुके
1. 12400 पदों पर शिक्षक भर्ती.
2. सहायक विकास विस्तार अधिकारी ADEO के 250 पद.
3. हॉस्टल वार्डन के 400 पद.
4. लेबर इंस्पेक्टर एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर.
5. आमीन पटवारी सिंचाई विभाग.
ये भी पढ़ेंः CG Police Bharti 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 971 सब इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती