CG Police Action: एक्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस, 21 हजार लोगों पर कार्रवाई, वसूले गए 1.36 करोड़ रुपये
Chhattisgarh Traffic Police Action: रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने 3 माह में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के खुलाफ सख्त एक्शन लिया है. इसमें 21 हाजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.
CG Police Action: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मॉडिफाइड वाहनों के साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसके लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही है. इसी का नतीजा है कि जिले में औसतन हर दिन 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
1 करोड़ से ज्यादा का चलाना
कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने बीते 3 माह में 21 हजार 642 लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमे अब तक 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 6 सौ रुपए का चालान काटा गया है.
ये भी पढ़ें: केरल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ होगी रबर की खेती, बस्तर क्षेत्र में शुरू हुआ ये खास प्रयोग
इन पर हुई अब तक कार्रवाई
- लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले- 963
- बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने वाले -65
- नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले- 4490
- दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले- 742
- रेड लाइट जंप उल्लंघन करने वाले-162
- तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले-1703
- प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले-19 भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
- नशे की हालत में वाहन चलाने वाले-103
- बिना वर्दी के सवारी गाड़ी चलाने वाले-62
- वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग-160
- सवारी ऑटो में बगल सवारी-126
- बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले-88
- बिना प्रदूषण जांच के वाहन संचालन-589
- बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले-11045
- बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले- 444
- मॉडिफाई वाहन/साइलेंसर लगे वाहन- 55
- मोटर यान अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत- 881
ये भी पढ़ें: मटके का पानी पहुंचा सकता है नुकसान, ध्यान में रखें ये 4 बातें
बता दें राजधानी रायपुर ही नहीं भिलाइ, दुर्ग, बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आते रहे हैं. रायपुर से कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. इसी के बाद से पुलिस और प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू किया. इसी का परिणाम है कि 3 माह में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई हो पाई हैं.