CG NEWS: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चरणदास महंत को दी बड़ी जिम्मेदारी, दीपक बैज फिर बने PCC अध्यक्ष
Chhattisgarh News: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता यानी विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया. इसके अलावा दीपक बैज को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Chhattisgarh Politics: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दल का नेता (सीएलपी) नेता यानी विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया. इसके अलावा दीपक बैज को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. चरणदास महंत पिछली कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे और दीपक बैज को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चरणदास महंत और दीपक बैज के नियुक्ति के आदेश जारी किए.
चरणदांस महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी. उन्होंने लिखा- "वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधायक, बड़े भैया डॉ चरण दास महंत जी को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा."
इस सीट से जीते चरणदास महंत
हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चरणदास महंत ने सक्ती विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू को 12395 वोटों से हराया है. 2018 विधानसभा चुनाव में भी यहां चरण दास महंत ने बड़ी जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार बीजेपी ने यहां पर पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बीजेपी की कोशिश नाकाम रही और यहां से चरण दास महंत ने जीत हासिल की.
हार के बाद भी दीपक बैज को जिम्मेदारी
दीपक बैज को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हें चित्रकोट विधानसभा सीट से उतारा गया था, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल ने बैज को 8 हजार 370 वोटों के अंतर से हरा दिया. यहां से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव हार गए. कहीं न कहीं पार्टी हाईकमान की तरफ से दीपक बैज को यहां से चुनाव लड़वाने का फैसला गलत साबित हो गया.