छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़े डॉग बाइट के मामले, 1 साल में 1.25 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश में 1. 25 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा है. यह आंकड़े हैरान करने वाले नजर आते हैं.
Chhattisgarh Dog Bite Case: छत्तीसगढ़ में कुत्ते खतरनाक होते जा रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े ही इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. प्रदेश में पिछले एक साल में ही 1 लाख 19 हजार 928 लोगों को कुत्तों ने काटा है. यह आंकड़े छत्तीसगढ़ के सभी अलग-अलग जिलों के हैं. ऐसे में डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं पर अब मानव अधिकार आयोग भी अलर्ट हो गया है. आयोग ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाए और उनकी जानकारी भी 15 दिनों के अंदर दी जाए.
रायपुर में सबसे ज्यादा मामले
मानव आयोग की जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं, रायपुर अकेले में पिछले 1 साल में 15 हजार 953 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं. यह वह मामले हैं जो दर्ज हुए हैं, जबकि कुत्तों के काटने के कई मामले दर्ज भी नहीं होते हैं. इस आंकड़े पर नजर दौड़ाई जाए तो रायपुर में साल भर में हर दिन डॉग बाइट के 44 मामले सामने आ रहे हैं.
तीन लोगों की मौत हुई.
वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में कुत्तों के काटने से 3 लोगों की मौत भी हुई है, यह मामले राज्य के कोरबा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव जिले से आए थे. आम रास्तों और कॉलोनियों में भी कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी नायक ने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले पर एक्शन लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में कुत्तों के काटने के जिलेवार आंकड़े
रायपुर - 15953
बिलासपुर - 12301
दुर्ग - 11084
कोरबा - 8431
सूरजपुर - 2613
सरगुजा - 3690
कोंडागांव - 1678
नारायणपुर - 527
मुंगेली - 3234
जीपीएम - 1932
राजनांदगांव - 6328
बलौदाबाजार - 5035
धमतरी - 3916
दंतेवाड़ा - 944
बालोद - 3121
कबीरधाम - 2050
कोरिया - 1625
महासमुंद - 4208
कांकेर - 2996
रायगढ़ - 3643
जशपुर - 4898
बीजापुर - 422
सुकमा - 442
बलरामपुर - 1767
गरियाबंद - 1698
सारंगढ़ - 1376
जांजगीर - 6323
बस्तर - 1755
सक्ती - 2754
खैरागढ़ छुईखदान- 844
मनेंद्रगढ़ - 1431
मोहला मानपुर- 909
31 दिसंबर 2023 तक की जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और नगरीय निकायों से कुत्तों के काटने की जानकारी मांगी गई थी. यह जो जानकारी मिली है वह 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की है. लेकिन कुत्तों के काटने की यह जानकारी बेहद चिंताजनक है. इसलिए तत्काल इन मामलों पर एक्शन लेने की मांग हुई है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर में CBI का छापा, PSC घोटाले से जुड़ा है मामला