CBI Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में CBI ने बुधवार को कई जगहों पर छापा मारा है. ये रेड कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी अमृत खलको के ठिकानों पर मारी गई है.
Trending Photos
CBI Raid in Chhattisgarh Congress Leader Rajendra Shukla House: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर CBI ने छापा मारा है. बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में जांच को लेकर ये रेड मारी गई है. कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के अलावा धमतरी और दुर्ग में भी CBI की टीम ने कार्रवाई की है. CBI की टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाला मामले की जांच में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ में CBI की रेड
छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह-सुबह CBI की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर में छापा मारा है. इसके अलावा दुर्ग जिले के तालपुरी में रहने वाले गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी अमृत खलको के घर भी CBI टीम पहुंची है. साथ ही धमतरी जिला स्थित CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के यहां भी छापा मारा गया है.
राजेंद्र शुक्ला के बेटे का नाम आया सामने
CGPSC घोटाला मामले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम शामिल होने की बात भी सामने आई है. बता दें कि वर्तमान में स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर के पद पर हैं.
धमतरी में भी CBI की रेड
धमतरी जिले में रहने वाले CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के घर CBI की दस सदस्यों की टीम पहुंची है. सोनवानी के बेटे, बहू और भतीजी का PSC में सिलेक्शन हुआ था, जिसमें गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही है.
दुर्ग में भी CBI का छापा
दुर्ग जिले में भी बुधवार को CBI के 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे. CBI की टीम ने तालपुरी में रहने वाले गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी अमृत खलको के घर पर छापा मारा है. अमृत कुमार खलको का बेटा और बेटी का PSC में सिलेक्शन हुआ था. दोनों वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं.
क्या है CGPSC घोटाला मामला
CBI की टीम ने साल 2022 में हुई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में धांधली की जांच को लेकर ये कार्रवाई की है. आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करते हुए नेताओं और अधिकारियों ने अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों की भर्ती कराई है. मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच CBI को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी
दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
CBI की टीम इस मामले में जांच में जुटी हुई है. सुबह छापा मारने के बाद टीम में शामिल एक-एक दस्तावेज को खंगाल रहे हैं. टीम घर के सभी हिस्सों में जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं.
बालोद में दर्ज है FIR
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला मामले में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में FIR दर्ज की गई है. इस मामले में तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत अधिकारियों और नेताओं का नाम शामिल हैं. इस केस में CBI 2019 के बाद से हुई सभी परीक्षाओं की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- काम की खबर: छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक करा सकेंगे फसल बीमा