Officers Transferred: चुनावी साल में जारी है प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला! CG में 25 IAS अफसरों के तबादले
Transfer of officers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है. राज्य में 25 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. विभागों से अटैच कुछ अफसरों को फील्ड पोस्टिंग दी है.
25 IAS officers transferred in CG: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल आते ही प्रशासनिक अधिकारी के तबादले की प्रक्रिया सक्रिय. अब एक बार फिर आगामी सीजी चुनाव 2023 के पहले 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं विभागों से अटैच कुछ अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग सौंपी गई है. गौरतलब है कि पूर्व भी सरकार द्वारा कई कर्मचारियों और आधिकारियों के तबादलें की गए हैं. बता दें कि प्रशासनिक फेरबदल में आकाश छिकारा को गरियाबंद का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि प्रभात मलिक को महासमुंद का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
निम्नलिखित अधिकारियों का तबादला कर नए पदों पर पदस्थापित किया गया है:
जेपी पाठक - विशेष सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी)
शिखा राजपूत तिवारी - आयुक्त, सरगुजा संभाग
जेपी मौर्य - विशेष सचिव, खनिज साधन विभाग
रानू साहू - निदेशक, टाउन एंड कंट्री इन्वेस्टमेंट
नीलेश क्षीरसागर - संयुक्त सचिव, जीएडी
रितेश अग्रवाल - सीईओ, चिप्स
सिद्धार्थ कोमल परदेशी - सचिव, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा
संजय अलंग - आयुक्त, रायपुर संभाग
भीम सिंह - आयुक्त, बिलासपुर संभाग
भुवनेश यादव- सचिव लोक निर्माण विभाग
आकाश छिकारा - कलेक्टर, गरियाबंद
प्रभात मलिक - कलेक्टर, महासमुंद
रणबीर शर्मा - संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास
पीएस ध्रुव - संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन
इंद्रजीत एस चंद्रावल - एमडी, पापुनी
पद्मिनी भोई - मिशन निदेशक, एनआरएलएम
सारांश मित्त - एमडी, सीजीआरआईडीसीएल और सीएसआईडीसी
केडी कुंजाम - एमडी, खनिज विकास निगम
यशवंत कुमार - सचिव, वाणिज्यिक कर निबंधन
संबित मिश्रा - सीईओ, जिला पंचायत, जशपुर
अविनाश मिश्रा - सीईओ, जिला पंचायत, रायपुर
जितेंद्र यादव - सीईओ, जिला पंचायत, रायगढ़
कुमार विश्वरंजन - सीईओ, जिला पंचायत, दंतेवाड़ा
अप्रैल में भी हुआ था बड़ा फेरबदल
बता दें कि अप्रैल माह में भी छत्तीसगढ़ में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था. सामान्य प्रशासन विभाग ने 26 आईएएस अधिकारियों और 8 राज्य सेवा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे. फेरबदल में छह जिलों के कलेक्टरों को बदलना भी शामिल था. आदेशानुसार रिमिजियुस एक्का को बलरामपुर-रामानुजगंज का कलेक्टर, नरेंद्र कुमार दुग्गा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का कलेक्टर, चंदन कुमार को बलौदाबाजार-भाटापारा का कलेक्टर, संजय अग्रवाल को सूरजपुर का कलेक्टर, विजय दयाराम को कलेक्टर बनाया गया था. वहीं बस्तर के कलेक्टर के रूप में विजय दयाराम और गोपाल वर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी मिली.