शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुरः लुधियाना में सड़क हादसे में मारे गए छत्तीसगढ़ के भारतीय सेना के जवान स्टीफन खलखो का आज बिलासपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया.  इस दौरान जवान के परिजनों के साथ ही बिलासपुर के रिटायर्ड सैन्यकर्मी, जिला सैनिक बल समेत, विभिन्न अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के उसलापुर के निवासी भारतीय सेना के जवान स्टीफन खलखो पंजाब के लुधियाना में तैनात थे. बीती 12 जुलाई को लुधियाना में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. जवान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ उठी. स्टीफन खलखो का पार्थिव शरीर आज बिलासपुर लाया गया. जहां एनसीसी द्वारा स्टीफन खलखो के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 


स्टीफन खलखो जशपुर के मूल निवासी थे और फिलहाल अपने परिवार के साथ बिलासपुर में रह रहे थे. अंतिम संस्कार के दौरान रिटायर्ड सेनाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर जवान को अंतिम विदाई दी.