Rajasthan News: चंदवाजी में पलटा केमिकल से भरा टैंकर, जयपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578826

Rajasthan News: चंदवाजी में पलटा केमिकल से भरा टैंकर, जयपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Rajasthan News: चंदवाजी में केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. वहीं जयपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया. जानिए पूरा मामला क्या है?

Rajasthan News: चंदवाजी में पलटा केमिकल से भरा टैंकर, जयपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Rajasthan News: जयपुर -दिल्ली हाईवे स्थित चंदवाजी क्षेत्र में मेथेनॉल से भरा केमिकल का टैंकर पलटने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि जिला प्रशासन की सतर्कता और जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के साहसिक स्वयं सेवकों ने जयपुर में एक बड़ा हादसा टालने में कामयाबी हासिल की.

सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सेवन माता का मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र चंदवाजी मे मेथेनॉल से भरा केमिकल का टैंकर पलट गया है.

सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.  सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर और स्थानीय सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की मदद से पुलिस से कोर्डिनेशन स्थापित करते हुए हाईवे के दोनों तरफ के यातायात को बंद करवाया.

इसके बाद केमिकल के टैंकर को कार्डन ऑफ किया गया. जिला कलेक्टर द्वारा केमिकल टैंकर पर चस्पा प्लगकार्ड पर स्थित UN नंबर 1230 कैटेगरी 3 का उल्लेख करते हुए उससे होने वाले खतरे के बारे में रेस्क्यू टीम और स्थानीय पुलिस को अवगत कराया और उसमें रखने वाली सावधानियां बरतने के निर्देश दिए और स्वयं मौके के लिए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

टैंकर को मौके पर उनकी मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के फोम स्प्रे के साथ सीधा करवा कर सुरक्षित स्थान पर पार्किंग में खड़ा करवाया गया. चूंकि यह कैटिगरी 3 का फ्लेमेबल लिक्विड था इस स्थिति में स्पिलेज की अवस्था में इसमें वेपर्स बनने की संभावना रहती है. जिससे कि यह हानिकारक हो सकता था, लेकिन जिला प्रशासन की मुस्तैदी और सिविल डिफेंस के त्वरित एवं साहसिक रिस्पॉन्स के चलते एक बड़ा हादसा होने से पहले ही समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. स्थिति काबू में आने के पश्चात पूर्ण एहतियात बरतते हुए करीब साढ़े 5 बजे हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया गया.

Trending news