CG Election 2023: वोटिंग के बीच CM भूपेश बघेल बोले- `रिश्ते में हम बाप लगते हैं , जानिए किसे कही ये बात
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Phase 1 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 7 नवंबर मंगलवार को शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर लोग आना शुरू हो गए हैं. इसी बीच सीएम बघेल का बड़ा बयान सामने आया है.
Chhattisgarh election live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है, लोग भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग की कुल 12 विधानसभा सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटिंग के बीच सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भतीजे विजय बघेल पर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल सीएम बघेल से जब पूछा गया कि काका-भजीता में कौन भारी पड़ेगा? सीएम बघेल ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया कि ''रिश्ते में हम तुम्हारें बाप लगते हैं''
पाटन में आमने-सामने काका-भतीजा
बता दें कि छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को उम्मीदवार बताया है. गौरतलब है कि ओबीसी सीट पर पाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है. विजय बघेल रिश्ते में भूपेश बघेल के भतीजे रहे हैं यानी इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
वर्तमान में बीजेपी सांसद विजय
विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं. इस सीट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस इलाके में प्रारंभ से ही राजनीतिक चेतना रही है, जिसका असर चुनाव में देखने को मिलता है. यही वजह है कि यहां मतदाता अपने उलटफेर होते रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डालने की अपील भी की है. वहीं भूपेश बघेल ने भी चुनाव को लेकर ट्वीट कर दिया है.