IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से सभी को सरप्राइज किया. टीम ने कप्तान समेत कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया और ऑक्शन के लिए खुद के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी है. रिलीज होने वाले प्लेयर्स में एक नाम इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भी शामिल थे. लेकिन अब केकेआर को उनका रिप्लेसमेंट हो चुका है.
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम केकेआर ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से सभी को सरप्राइज किया. टीम ने कप्तान समेत कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया और ऑक्शन के लिए खुद के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी है. रिलीज होने वाले प्लेयर्स में एक नाम इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भी शामिल थे. लेकिन अब केकेआर को उनका रिप्लेसमेंट हो चुका है. केकेआर ने ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेला है जिसने 2 साल के करियर में काफी कुछ हासिल किया.
अर्शदीप सिंह बने टारगेट
आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में मिचेल स्टार्क का जलवा नहीं देखने को मिला था. लेकिन क्वालीफायर-1 और फाइनल मैच में वह मैच के हीरो साबित हुए. अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर केकेआर की टीम अर्शदीप सिंह को देख रही है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टॉप विकेट टेकर रहे. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'KKR मेगा नीलामी में अर्शदीप को लेने के लिए पूरी ताकत लगा देगा. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 19 विकेट लिए, साथ ही टी20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट लिए.'
ये भी पढ़ें.. कोचिंग की उम्र और IPL डेब्यू को तैयार, अनोखा इतिहास रचने को तैयार जेम्स एंडरसन, अब तोड़ी चुप्पी
अर्शदीप के लिए लगेगी होड़
अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं. ऐसे में मेगा ऑक्शन में टीमों के बीच उनके लिए होड़ देखने को मिलेगी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. अर्शदीप 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
पंजाब खेल सकती है दांव
भले ही पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया, लेकिन अभी भी वह टारगेट पर बने होंगे. टीम के पास नीलामी पर्स में 110.5 करोड़ रुपये और उनके पास चार राइट टू मैच (RTM) कार् मौजूद हैं. ऐसे में अर्शदीप एक बार फिर पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. केकेआर ने दो तेज गेंदबाजों के रूप में आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को रिटेन किया था. अब ये टीम 51 करोड़ की पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी.