छत्तीसगढ़: BJP सांसद-विधायकों की बैठक खत्म, विधानसभा सत्र के लिए बनी ये रणनीति
रायपुर में गुरुवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक और सांसदों की बैठक हुई. इसमें आगामी विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए मुद्दों के साथ ही पार्टी की प्लानिंग के बारे में चर्चा हुई.
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई. इसमें एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा आगामी संसद और छत्तीसगढ़ के मॉनसून सत्र को लेकर भी चर्चा की गई. मॉनसून सत्र में कौन-कौन से मुद्दे उठाकर किस तरह सरकार को घेरना है उसकी रणनीति तैयार की गई.
रायपुर आ रही है द्रौपदी मुर्मू
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू कल सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी. एयरपोर्ट में उनका बीजेपी नेता-कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से वो से कैनाल रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के पास पहुंचकर वहां माल्यार्पण करेंगी और वहां से वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में पहुंचेंगी. जहां वो भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगी. यहां पर वो सामाजिक प्रतिनिधियों से भी मेल मुलाकात करेंगी. धरमलाल कौशिक ने बताया कि लंच के बाद मुर्मू भोपाल के लिए रवाना होंगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बड़ा फैसला, 15 जुलाई से होने जा रही ये शुरुआत
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
नेताप्रतिपक्ष ने बताया कि बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. विधानसभा में कानून व्यवस्था, हाथी-मानव द्वंद, किसानों की समस्या, चाकूबाजी के विषयों को उठाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहें.
LIVE TV