chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के बालोद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी की गई. यह पार्टी जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के बाहर की गई. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक की घोषणा की गई थी. इस पार्टी में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे, हालांकि यह सभी किसके मेहमान थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना प्रोटोकॉल रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी के मामले में एसडीम सुरेश साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टाफ को समझाइश दी, साथ ही नोटिस देने की भी बात कही. 


SDM ने क्या कहा
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश साहू घटनास्थल पर पहुंचे और  उन्होंने मौके पर स्टाफ को हिदायत दी. पूरे मामले पर उन्होंने कहा कि बिना प्रोटकॉल के रेस्ट हाउस को बिरयानी पार्टी के लिए कैसे दिया गया, इसकी जांच के लिए मैं स्वयं पहुंचा हूं और जो भी इसके जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि बिरयानी पार्टी के मामले में अभी तक बिरयानी खाया या बनाया गया है यह जांच का विषय है. पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जाएगा. 


मेहमानों की नहीं जानकारी 
इस मामले में  एसडीएम सुरेश साहू ने पूरे मामले पर किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं थी की रेस्ट हाउस में बाहर के लोगों की बिरयानी पार्टी चल रही थी. ये किसने मेहमान थे इसकी जांच चल रही है. उन लोगों ने बड़ी ही सतर्कता से पार्टी की. मीडिया की सतर्कता को देखकर वे लोग तुरंत बाहर निकल गए. वहीं रेस्ट हाउस के स्टाफ का कहना है कि यह सारे लोग डिप्टी कलेक्टर या लक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता के मेहमान थे. फिलहाल इन मेहमानों की पुष्टि नहीं हो पाई है. 


 यह भी पढ़े-गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!