CG 10th BOARD RESULT: छत्तीसगढ़ में इस बार 10th बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है, इस साल 10वीं में 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक चली थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के कुल 3 लाख 45 हजार 543 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 2023 के 10वीं रिजल्ट में 75.05 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे, जबकि इस बार कुल 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, यानि रिजल्ट का प्रतिशत इस बार बढ़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिमरन शबा ने किया टॉप


छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट में इस साल जशपुर की सिमरन शबा ने टॉप किया है, स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली सिमरन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 600 में से 597 अंक हासिल किए हैं. 


ये भी पढ़ेंः CGBSE Board Result: 12वीं में 80.74 प्रतिशत छात्र हुए पास, महासमुंद की महक अग्रवाल ने किया टॉप


10 टॉपर्स की लिस्ट 


  • जशपुर की सिमरन शबा 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर. 

  • गरियाबंद की होनिशा 98.83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

  • जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 

  • बालौद के राहुल गंगीर 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे. 

  • बालौद की डॉली साहू 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. 

  • रायपुर की आंकाक्षा ठाकुर 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. 

  • जशपुर की अर्पिता शेली  98.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.

  • बालौद की पद्यिनी शांडिल्य 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. 

  • बालौद की जिज्ञासा 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. 

  • बलौदाबाजार की निधि साहू 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. 

  • कोरबा की गामिनी कुमारी 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. 

  • बालौद के लखेश्वर राजपूत ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ छटवां स्थान हासिल किया है. 


छत्तीसगढ़ में 0वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले पांच सालों हर साल बढ़ रहा है. 2020 के बाद हर साल छत्तीसगढ़ में 10वीं का रिजल्ट 70 प्रतिशत से ऊपर रहा है. साल 2023 में 10वी का परिणाम 75 प्रतिशत था. जबकि इस साल परिणाम बढ़ गया है. 


सीएम ने दी बधाई 


10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कियों के टॉप करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा 'शाबाश बेटियों. दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है. निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे. एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी. 


ये भी पढ़ेंः CGBSE Board Result 2024 Out: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें लिस्ट