जानिए भूपेश बघेल ने किसको कहा ``भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह``, बोले-प्रमाण तो देना पड़ेगा
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं सीएम बघेल के ट्वीट के बाद सियासी पारा और गर्मा गया है.
सत्यप्रकाश/रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच भी विवाद बढ़ता जा रहा है, दोनों ही नेता ईडी के मुद्दे पर आमने-सामने हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिना नाम लिए ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जिससे छत्तीसगढ़ की सियासत अब गर्माती नजर आ रही है. क्योंकि अब राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भी एक साल का ही समय बचा है.
''भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह'': सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर बिना नाम लिए पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा कि "भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह" को लगता है कि मार्गदर्शक मंडल में हुई "वाइल्ड कार्ड एंट्री" से बाहर आने के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम करेंगे, ये नहीं चलेगा.कौन किसका ATM है, इसका प्रमाण तो देना ही पड़ेगाय पनामा के खाते में दर्ज है जिनका नाम वो फिर करने लगे छत्तीसगढ़ को बदनाम. वैसे नान की डायरी में नागपुर से लखनऊ तक का जिक्र है वो किस Swipe Machine से हस्तांतरित हुए थे, प्रदेश की जनता जानना चाह रही है. ''
बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल ने यह ने यह ट्वीट रमन सिंह पर निशाना साधते हुए किया है. जिससे छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई बना हुआ है. दरअसल, पूरा मामला मंगलवार को हुई ईडी की कार्रवाई से जुड़ा हुा है, राज्य के 6 जिलों में कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों में ईडी ने दबिश दी थी, जिसमें दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और राजधानी रायपुर शामिल हैं. इन छापों में करोड़ों की नगदी बरामद हुई थी. इसके अलावा बेशकीमती सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए.
रमन सिंह ने भी किया था ट्वीट
वहीं इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा था कि "चार्जशीटेड मुखिया" ने दिल्ली का ATM बनकर CM का मतलब जो "कलेक्टिंग माफिया" समझ लिया है, उन्हें सनद रहे- छत्तीसगढ़वासियों के सम्मान और मेहनत का पैसा लूटने नहीं देंगे. और हां! कोयला घोटाला में "सूर्या" की किरणें जो आपके घर को रोशन कर रहीं हैं, वो डायरी और व्हाटसएप चैट भी जरा सार्वजनिक हो जाये तो उस ATM का पैसा कहां-कहां, कैसे-कैसे पहुंचा? वो भी जनता अच्छी तरह जान जाए, और हां! कोयला घोटाला में "सूर्या" की किरणें जो आपके घर को रोशन कर रहीं हैं, वो डायरी और व्हाटसएप चैट भी जरा सार्वजनिक हो जाये तो उस ATM का पैसा कहां-कहां, कैसे-कैसे पहुंचा? वो भी जनता अच्छी तरह जान जाए.'' छत्तीसगढ़ में इस विवाद के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जमकर जुबानी जंग चल रही हैं.