Chhattisgarh Goverment News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने और राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार ने उन सभी डॉक्टरों की सूची सार्वजनिक कर दी है जो सरकार से एनपीए सुविधा लेते हैं. दरअसल, सीएम साय की पहल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश दिया था कि उन डॉक्टरों की सूची जारी की जाए जो प्राईवेट क्लीनिक चला रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस (एनपीए) लेने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा शिक्षकों की सूची चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा एप्प का सरगना दुबई में गिरफ्तार, अब खुल सकते हैं काले धंधे के खूफिया राज


सरकार ने वेबसाइट पर जारी की सूची
बता दें कि इस सूची में इस बात की जानकारी है कि कौन से डॉक्टर निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं और कौन नहीं. जो डॉक्टर निजी तौर पर अपना क्लीनिक नहीं चलाते हैं, उन्हें सरकार की ओर से वेतन के अलावा नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस (एनपीए) दिया जाता है. अब सरकार ने उन डॉक्टरों का जीना मुश्किल कर दिया है जो सरकार से एनपीए की सुविधा लेने के बाद भी निजी क्लीनिक चला रहे थे. 


नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस (NPA) क्या है
नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस (एनपीए) सरकार द्वारा उन डॉक्टरों को दी जाने वाली सुविधा है जो किसी निजी अस्पताल या क्लिनिक में काम नहीं करते हैं या अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं. सरकार ऐसे डॉक्टरों को वेतन के अलावा पैसे और सुविधाएं देती है. डॉक्टरों को उनके मूल वेतन का 20% एनपीए के रूप में दिया जाता है.


यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, भोपाल में आज लोकल हॉली-डे, पढ़िए लाइव खबरें


आम लोगों को होगा फायदा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एनपीए सूची जारी किए जाने के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी. जिससे लोगों को सरकारी अस्पतालों में भी अच्छा इलाज मिल सकेगा. इससे आम लोगों द्वारा निजी अस्पतालों में खर्च किए जाने वाले हजारों-लाखों रुपए बचेंगे. आप इस वेबसाइट https://www.cgdme.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड