रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. इसमें से रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल का तीन महीने में दूसरी बार तबादल किया गया है. चारो अधिकारियों के तबादले को लेकर गृह विभाग की ओर से शनिवार को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार कुछ अधिकारियों को एडिशन चार्च भी मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अधिकारियों के बदले प्रभार
आईजी ओपी पाल ( भारतीय पुलिस सेवा- 2003 )
आईजी बद्री नारायण मीणा ( भारतीय पुलिस सेवा- 2004 )
आईपीएस रामगोपाल गर्ग ( भारतीय पुलिस सेवा- 2007 )
आईपीएस केएल ध्रुव ( भारतीय पुलिस सेवा- 2008 )


किसी ममिला क्या प्रभार
आईजी ओपी पाल- 

रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए नक्सल ऑपरेशन और एसआईबी का आईजी बनाकर मुख्यालय भेजा गया
आईजी बद्री नारायण मीणा- 
दुर्ग रेंज आईजी बद्री नारायण मीणा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए रायपुर रेंज के आईजी का भी दिया गया अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
आईपीएस रामगोपाल गर्ग- 
रामगोपाल गर्ग को पुलिस मुख्यालय के साथ ही तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव बनाया गया है
आईपीएस केएल ध्रुव- 
नक्सल अभियान के उप पुलिस महानिरीक्षक केएल ध्रुव को धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान का पर्यवेक्षक बनाया गया है.


नक्सल अभियान को लेकर रणनीतिक नियुक्तियां
माना जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार और गृह विभाग ने नक्सल अभियान में तेजी लाने के लिए ये नियुक्तियां/ट्रांसफर/प्रभार परिवर्तन किए हैं. बता दें रायपुर के IG ओपी पाल का ये तीन महीने के भीतर दूसरा ट्रांसफर हैं. हालांकि जारू हुई आदेश की कॉपी में ये सीधे तौर पर लिखा गया है कि ये सभी नियुक्तियां आगामी आदेश तक के लिए हैं. इससे संभावना जताई जा रही है कुछ दिनों में ही एक और आदेश जारी हो सकता है.