छत्तीसगढ़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 16 की हुई पहचान, स्पेशल जोन की महिला कमांडर ढेर
Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में हुए अब तक के सबसे पहले नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 31 माओवादियों में से 16 की पहचान हो गई है. जिसमें एक बड़ी महिला कमांडर भी शामिल है.
Naxal Operation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की बॉर्डर पर हुए सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया है. जिनमें से 16 की पहचान हो चुकी है. इनमें से कई नक्सलियों पर बड़ा इनाम था. इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है. अब तक जिन नक्सलियों की पहचान हुई है उन पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम था. मारे गए 31 माओवादी में 18 पुरूष और 13 महिला नक्सली शामिल हैं. यह छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन है.
बड़े कमांडर शामिल
मारे गए नक्सलियों की पहचान में कई कमांडर शामिल हैं. शिनाख्तगी में नीति के अलावा दो कैडर 8 लाख इनामी डीबीसीएम और 9 कैडर पीएलजीए कंपनी 6 के भी शामिल हैं, मारे गए नक्सलियों के कब्जे से फोर्स ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. माड़ के इस इलाके में बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 3 अक्टूबर को ऑपरेशन लांच किया गया था.
मारे गए नक्सलियों के पद और नाम
नीति, दंडकारण्य स्पेशल टीम
सुरेश सलाम, डीवीसीएम
मीना माडकम, डीवीसीएम
अर्जुन, पीएलजीए कंपनी 6
सुंदर, पीएलजीए कंपनी 6
बुधराम, पीएलजीए कंपनी 6
सुक्कू, पीएलजीए कंपनी 6
सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
फूलो, पीएलजीए कंपनी 6
बसंती, पीएलजीए कंपनी 6
सोमे, पीएलजीए कंपनी 6
जमीला उर्फ बुधरी, पीएलजीए कंपनी 6
रामदेर, एसीएम
सुकलू उर्फ विजय एसीएम
जमली एसीएम
सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी
2 घंटे तक चली थी मुठभेड़
दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की पुलिस के साथ-साथ डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने करीब 2 घंटे में मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दंतेवाडा के बारसूर और नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवेल, नेंदूर, और थुलथुली में फोर्स शुक्रवार को चार अक्टूबर को पहुंच पाई थी. कई किलोमीटर पैदल चलकर नदी नाले और पहाड़ चढ़कर टीम यहां तक पहुंची थी. शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच नेंदूर-थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही, मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने में फोर्स ने 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी के शव बरामद हुए. शनिवार को फोर्स के जवान नक्सलियों के शवों को कंधों में लादकर वापस लौटे है.
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया था कि घटना स्थल पर कई जगहों पर खून के धब्बे देखे गए थे. ऐसे में सर्चिंग लगातार जारी है. कुछ और शव मिले हैं. वहीं नक्सलियों के खिलाफ यह छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इस ऑपरेशन के बाद नक्सल प्रभावित सभी जिलों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ेंः इधर छत्तीसगढ़ में हुआ नक्सलियों पर प्रहार, उधर हाई अलर्ट पर मध्य प्रदेश के ये जिले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!