Chhattisgarh Naxal: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की कमर टूटनी शुरू हो गया है. इसका असर सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सल संगठन की सीनियर लीडर विमला चंद्रा उर्फ तारक्का सहित कुल 11 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जिन 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. ये वही नक्सली हैं, जो छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय थे. इन सभी ग्यारह नक्सलियों पर कुल एक करोड़ तीन लाख रूपये का इनाम था. नक्सलिओं में एक DKSZCM तीन DVCM और एक डिप्टी कमांडर और दो ACM और चार प्लाटून सदस्य शामिल हैं.


जानिए कौन है विमला


छत्तीसगढ़ सीमा से लगे गढ़चिरौली में नक्सल संगठन की सीनियर लीडर विमला चंद्रा उर्फ तारक्का नें भी सरेंडर किया है. विमला  62 साल की है, जो 1986 से नक्सल संगठन में सक्रिय थी. ये करीब 38 साल नक्सल संगठन में सक्रिय रही है. विमला छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती गढ़चिरौली क्षेत्र में बतौर सीनियर लीडर संगठन को संभाल रही थी. विमला के साथ सरेंडर करने वालों में सुरेश बैसागी, कल्पना गणपति तोर्रेम, अर्जुन तानु हिमाची, विनता सुकुल, सम्मी पांडू, निशा बोडका, श्रुति उगले, शशिकाल धुर्वे और सोनी सुक्की मट्‌टामी शामिल हैं.


31 नक्सली कर चुके सरेंडर


बताते चले कि सरेंडर करने वाले नक्सली कई वारदाओं में शामिल रहे हैं. गढ़चिरौली क्षेत्र से एक साल में कुल 31 हार्डकोर नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. बुधवार को इन सभी 11 नक्सिलियों ने गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि अब नक्सली हथियार छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर ताड़गुड़ा में पुल का उद्घाटन किया. 


ये भी पढ़ें- New Year Celebration पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, युवा अब होटलों से नहीं मंदिरों से शुरू करते हैं नया साल


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!