Chhattarpur News: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कहा, युवा बदल गया है. आज का युवा होटलों से नहीं मंदिरों से शुरू कर रहा है नया साल.
Trending Photos
Dhirendra Shastri News: छतरपुर के बागेश्वर धाम में नए साल के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ में परिक्रमा भी की. जनता को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों से कर रहे हैं. यह एक बदलाव की बयार ही है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आए लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया है और नया वर्ष मंगलमय हो ऐसी प्रार्थना की. पिछले साल 32 लाख से ज्यादा लोगों ने अन्नपूर्णा का प्रसाद लिया था. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने साल 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया.
बता दें बागेश्वर धाम में ये अन्नपूर्णा सेवा कई सालों से चल रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हम सनातन को आगे बढ़ाने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हिंदू एकता के लिए काम कर रहे हैं. इस मौके पर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा सनातियों को अपने धर्म के लिए अब एक साथ उठ खड़े होना चाहिए. साल 2024 में हम फिजी, न्यूजीलैंड, दुबई, आस्ट्रेलिया और लंदन गए. वहां सनातन धर्म की अलख जगाई. देश में भी यही जोत जगानी होगी. पं. शास्त्री ने कहा जात-पात की दीवार तोड़ने की शुरूआत बागेश्वर धाम से की गई थी. उसका असर अब हर जगह दिख रहा है. 160 किलोमीटर की सनातन जोड़ो पैदल यात्रा की गई. पद यात्रा के दौरान समरसता भोज के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की गई. बागेश्वर बाबा ने नए साल के लिए संकल्प के बारे में भी जानकारी दी. उन्होने कहा "इस साल हमने तीन संकल्प लिए हैं. पहला- लोगों को जोड़ने के लिए फिर से सनातन जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी. दूसरा कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे और तीसरा- 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा, जिसमे 108 कन्याएं आदिवासी समुदाय से होंगी."