Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से आदिवासियों पर अत्याचार की खबर सामने आ रही है. बता दें कि जिले में आदिवासी परिवार के 13 लोगों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये लोग  ईंट भट्ठे से बगैर काम किए गांव लौट आए थे जिसके बाद इनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया, मामले की जानकारी प्रशासन को भी दी गई है जिसके बाद पुलिस स्थिति को सामान्य कराने में जुटी हुई है. जानिए क्या है पूरा मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 
पूरा मामला गरियाबंद के इंदागांव थाना क्षेत्र में तेंदूपाटी गांव का है, यहां पर आदिवासी परिवार के 13 सदस्य का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है, मजदूर परिवार का दोष केवल इतना ही था कि आंध्रप्रदेश के ईंट भट्ठे से बगैर काम किए गांव लौट आए थे, दरअसल इन परिवार को मजदूर दलालों ने सहूलियत भरा काम का झांसा दिया और 60 हजार एडवांस देकर आंध्र के बोरा कुंडा गांव में ईंट भट्टे पर भेज दिया था.


इनके जाने के बाद ठेकेदार हफ्ते भर में 20 हजार ईंट बनाने का बड़ा लक्ष्य दे दिया और लोग रात- दिन जाग कर काम करने के बाद भी इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए, तो इन लोगों को लक्ष्य न पूरा करने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी जाने लगी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि परेशान परिवार कच्ची सड़क पहाड़ों को पार कर किसी तरह पांच दिन का पैदल सफर तय कर गांव पहुंचा था, लेकिन गांव में मजदूर दलाल ने ग्रामीणों को भड़का कर पीड़ित परिवार का हुक्का पानी बंद करा दियाय


इसके बाद मामले की भनक प्रशाशन लगी तो अब पुलिस स्थिति सामान्य करने में जुटी है, लेकिन पीड़ित परिवार दलालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं,ताकि घटना की पुनरावृति किसी और के साथ न हो सके. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन ऐसा करने वालों पर क्या एक्शन लेता है.


रिपोर्ट- थानेश्वर साहू


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!