Kumki Elephant will Control Tusk Elephants: आपने प्रेम की तमाम कहानियां पढ़ी होंगी, प्यार के बहुत सारे किस्से सुने होंगे, हीर रांझा, सलीम अनार कली सहित प्रेम की बहुत सारी कहानियां फेमस हैं, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे हाथी की कहानी के बारे में जो अन्य हाथियों को अपने प्रेम सौहार्द से अपनी तरफ खींच लेता है. आपको ये सुनने में या पढ़ने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये छत्तीसगढ़ में ऐसा सच में हुआ है. दरअसल यहां पर हाथियों को काबू में करने के लिए कुमकी हाथी का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए इसे बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे ही एक मामला कोरबा से सामने आया है जहां पर दंतेल हाथी को काबू में करने के लिए कुमकी को बुलाया गया है. जानिए क्यों इतना खास है कुमकी हाथी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमकी करेगा कंट्रोल  
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही दिन 3 महिलाओं सहित 5 मवेशियों को एक दंतैल हाथी ने मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद अफरा- तफरी मच गई थी. हाथी के उत्पात के बाद इस पर काबू पाने के लिए वन विभाग को सूचना दी गई, सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम जान से मारने वाले दंतैल हाथी को खदेड़ने के लिए पूरी तरह से नाकाम रही तो अब वन अमले को कुमकी हाथी का सहारा लेना पड़ा है.


वन विभाग द्वारा दंतैल हाथी को आबादी क्षेत्र से जंगल की ओर खदेड़ने के लिए हाथी रिजर्व क्षेत्र से कुमकी हाथी मंगवाया गया है.  बता दें कि दंतैल हाथी अब कोरबा से जांजगीर चांपा के जंगलों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में वहां पर कुमकी हाथी को ले जाया गया है और वन विभाग दंतैल हाथी पर पूरी तरह से नजर बनाए हुई है. 


कुमकी हाथी 
साल 2018 में 5 कुमकी हाथी को छत्तीसगढ़ लाया गया था. इस हाथी का प्रयोग दूसरे हाथियों पर काबू करने के लिए किया जाता है. इसके लिए इसे विशेष तरह से ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा कभी- कभी जंगलों में घायल हुए लोंगो के इलाज के लिए इस हाथी का प्रयोग किया जाता है. बता दें कि इससे पहले भी कुमकी हाथी महासमुंद, सूरजपुर सहित कई जिलों में भी हाथियों को काबू करने का काम कर चुका है. 


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी का उत्पात, 4 लोगों को मार डाला, सूंड से उठाकर पटका