KBC की हॉट सीट पर बैठा छत्तीसगढ़ का लाल; महानायक के सवालों का दिया जवाब
Chhattisgarh News: कौन बनेगा करोड़पति की सीट पर बैठने का हर किसी का सपना होता है. छत्तीसगढ़ के निशांत जायसवाल ने ये कर दिया. उनकी कई सालों की मेहनत सफल हुई और KBC की हॉट सीट पर बैठकर उन्होंने महानायक के सवालों का जवाब दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर एक युवा का कौन बनेगा करोड़पति में जाने का सपना पूरा हुआ, जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है.रायगढ़ के निशांत जायसवाल को कई राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी के टॉप 10 में एंट्री मिली, जिसके बाद उन्होंने हॉट सीट पर पहुंच कर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया है. निशांत की बात करें तो इनकी कहानी काफी ज्यादा भावुक करने वाली है, जानते हैं.
बदली किस्मत
कौन बनेगा करोड़पति में जाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन भाग्य किसी किसी को ही मौका देता है ऐसे ही भाग्यशाली व्यक्ति की लिस्ट में रायगढ़ के निशांत जयसवाल का भी नाम शामिल हो गया है ,जिन्हें कई राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी के टॉप 10 में एंट्री मिली, इसके बाद वह हॉट सीट पर पहुंच कर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया है, निशांत जायसवाल ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जाने के बाद उनकी जिंदगी पूरी बदल गई है.
अमिताभ बच्चन से मिलना ही उनके जीवन के लिए बहुत बड़ी सफलता है, बता दें कि निशांत जायसवाल रायगढ़ के एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं उनके पिता का वर्ष 2020 में निधन हो गया था उनके पिता एक छोटे से पान ठेला चलाया करते थे उन्हीं से उनका पूरा जीवन यापन होता था. इनकी पढ़ाई भी पान के ठेले द्वारा ही हुई.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि निशांत जायसवाल वर्तमान में रायगढ़ जिले में रेशम विभाग में कार्यरत हैं और धर्मजयगढ़ विकासखंड में उनकी पोस्टिंग है, निशांत जायसवाल ने बताया कि उनके परिवार बेहद गरीबी में जीवन गुजर बसर हुआ था अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देना अपने आप में अलग हुई अनुभूति है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता उनकी माता ने भी बताया कि अमिताभ बच्चन स्वभाव से भी एक बेहतर इंसान हैं उनके साथ उन्होंने कई तरह की बात किया मूल रूप से वे उत्तर प्रदेश से आते हैं और उन्होंने अपनी भाषा में भी अमिताभ बच्चन से बात किया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!