राजनांदगांव में सिलेंडर ब्लास्ट; हादसे में हुई मासूम सहित 3 की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई, हादसे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि खाना बनाते समय सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक भागवत किराना दुकान चलाता था, जबकि महिला गृहणी थी. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया हालांकि तब तक तीनों की जान चली गई थी.
क्या है मामला
राजनादगांव के पास ग्राम भंवरमरा में एक ही परिवार के तीन सदस्य घर पर ही मृत पाए गए, मृतकों परिवार का मुखिया भागवत सिन्हा उसकी पत्नी रामेश्वरी सिन्हा और ढाई साल की बच्ची भाव्या कमरे में मृत पाए गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को किचन का कुकिंग गैस सिलेंडर कमरे में मिला जिसका पाइप खुला हुआ था जिसे घर के किचन से कमरे में पति पत्नी और बच्ची का शव अधजली अवस्था में पाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पुलिस के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम सहित डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई, तीनों की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है, गांव में मृतक भागवत सिन्हा की किराना दुकान के अलावा खेती भी है, राजनादगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि मामले की पूरी जांच हर एंगल से की जा रही है हत्या या आत्महत्या का मामला है जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है साथ ही परिजनों के अलावा आस पड़ोस में निवास करने वालो के बयान दर्ज किया जा रहे है.
अन्य मामला
बीते दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक दुर्लभ बीमारी से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, मामला कूटरेम गांव और भांसी पंचायत का बताया जा रहा था. इन चार लोगों की मौत पिछले दो-तीन महीनों में हुई थी. यह सभी ग्रामीण तेलंगाना के एक फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे. करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके थे. जिसको देखते हुए प्रशासन ने एक जरूरी सूचना जारी की थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!