लाल आतंक पर लगाम; जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराए 7 नक्सली; सर्चिंग अभियान जारी
Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुए इसमें 7 नक्सली मार गिराए गए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अबूझमाड़ के जंगल में आज सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है, सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में सीसी मेम्बर तक के नक्सली होने की संभावना जताई जा रही है. सर्चिंग अभियान अब भी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों ने 2 महिला नक्सली शामिल भी शामिल है, मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की भी सामाग्री मिली है.
यहां किया समर्पण
छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव की वजह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बता दें कि
उक्त नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74, 131, 150, 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 201 वाहिनी कोबरा आ सूचना शाखा के कार्मिकों और डीआरजी टीम की विशेष भूमिका रही. आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जाएंगे.
इससे पहले एक नक्सली दंपति सहित 6 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इन सभी पर 24 लाख रुपए का ईनाम घोषित था. आत्म समर्पित नक्सली दंपती पर 10 लाख का इनाम घोषित था, जबकि बाकि सभी पर पांच-पांच लाख का ईनाम था. यह सभी हार्डकोर नक्सलियों की लिस्ट में शामिल थे.
बता दें कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की बॉर्डर पर पिछले दिनों ही मुठभेड़ में 36 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था. इस कार्रवाई के बाद से नक्सलियों में भी हड़कंप मचा हुआ है, जिसका असर अब दिख रहा है. खास बात यह है भी है कि पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों के गढ़ में भी सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित किए हैं, जहां पहले जाना भी मुश्किल होता था, वहां अब सुरक्षाबलों के कैंप है. यानि नक्सलियों के खिलाफ अब सफलता तेजी से मिल रही है.