Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रविवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में दो अहम बैठकें हुईं. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोंडागांव और धमतरी जिले के दौरे पर रहे. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का चुनावी दौरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोंडागांव और धमतरी जिले के दौरे पर रहे. कोंडागांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं धमतरी में उन्होंने कृषि उपज मंडी में आयोजित आमसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री केदार कश्यप, सांसद मोहन मंडावी, एमपी प्रत्याशी भोजलाल नाग, बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.


लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दो अहम बैठकें 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस में दो अहम बैठकें हुईं. पहली बैठक में प्रदेश के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे. दूसरी बैठक में प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़ और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ली. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.


रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू
बस्तवासियों को एयर कनेक्टिविटी की नई सौगात मिली है. इंडिगो ने रविवार से जगदलपुर और हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा शुरू की है. पहले ही दिन 70 यात्री हैदराबाद से जगदलपुर पहुंचे और 73 यात्रियों ने नए विमान से वापस उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर वाटर कैनन से स्वागत किया गया. वीडियो


लोकसभा चुनाव में नक्सल हमले की योजना नाकाम
राजनांदगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा के पास कसनसूर चाट गांव दलम और छत्तीसगढ़ के औंधी दलम में डेरा डाले हुए थे. मुखबिर से ऐसी सूचना मिलने के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने उस दिशा में एक पुलिस पार्टी रवाना की. देखें वीडियो