रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CG SOS Result 2022) जारी कर दिया गया है. जिसमें 10वीं में 53.07% व 12वीं में 64.03 % छात्र पास हुए है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in और results.cg.nic.in पर ऑनलाइन परिणाम देख सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7th pay commission: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, जानिए


ये हैं रिजल्ट के आंकड़ें
- 12वीं में 64.03 प्रतिशत परीक्षार्थी पास
-10वीं का रिजल्ट 53.07 प्रतिशत रहा
- 62.28 प्रतिशत छात्र और 66.11 प्रतिशत छात्राएं पास हुई
- 30 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया
-50.58 प्रतिशत छात्र और 56.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई
- 15 छात्रों का रिजल्ट रोका गया.


'अक्षय कुमार का मैं बड़ा प्रशंसक'- सीएम शिवराज, वजह भी बताई


ऐसे चेक करें नतीजे 
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर  CGSOS 10th Result, CGSOC 12th Result 2022 लिखा होगा
- जिस क्लास का रिजल्ट आपको देखना होगा, उस पर क्लिक करें.
- जो विंडो खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सबमिट करें.
- यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें.