Chhattisgarh Reservation Bill: राजभवन में अटका छत्तीसगढ़ का आरक्षण, राज्यपाल ने बताई विधेय में साइन नहीं करने की वजह
Chhattisgarh Reservation Bill: छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन के नए विधेयक के कानून बनने में अभी और समय लगना तय है. बिल हस्ताक्षर के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया है. लेकिन, वो इस पर फौरन हस्ताक्षर करने से परहेज कर रही हैं. अपने धमतरी प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा राज्यपाल अनसुइया उईके ने बताया कि आखिर बिल में साइन करने में देरी क्यों हो रही है और वो इसपर कब साइन करेंगे.
Chhattisgarh Reservation Bill: देवेंद्र मिश्रा/धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आरक्षण की राजनीति जोरों पर है. एक तरफ पक्ष तो एक तरफ विपक्ष है. इस बीच सरकार ने जब विधेयक राज्यपाल के पास भेजा तो उन्होंने साइन नहीं किया. अब इस मामले में राज्यपाल अनसुइया उईके का बड़ा बयान सामने आया है. जानिए माहामहिम ने बिल में अब तक साइन न करने की क्या वजह बाताई. आखिर आरक्षण संशोधन विधयक में राज्यपाल कब हस्ताक्षर करेंगी.
विभिन्न पहलुओं की ले रही हैं जानकारी
महामहिम राज्यपाल अनसुइया उईके ने कहा कि आदिवासियों ने आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया. तब खुद राज्यपाल ने सरकार को विशेष सत्र आहूत कर, बिल पारित करने की सलाह दी थी. राज्यपाल ने बताया कि अभी बिल उनकी टेबल पर है, इस मामले में विभिन्न वर्ग और जाति समुदाय वालों के भी आवेदन मिले हुए है. वो अभी सभी पहलुओं को जानने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: दुर्ग फ्लाईओवर हादसा! अधूरे ब्रिज ने ली दंपति की जान, 30 फीट की ऊंचाई से गिरे वाहन
जानकारी से संतुष्टि पर किए जाएंगे हस्ताक्षर
राज्यपाल ने कहा कि इससे पहले 2012 में 58 फीसदी आरक्षण वाले बिल को कोर्ट ने अवैधानिक करार दिया था. इन परिस्थितियों में नए आरक्षण बिल पर सरकार की तैयारी कितनी है. रोस्टर की क्या स्थिति है इनकी भी जांच और जानकारी जरूरी है. इसी कारण समय लग रहा है. आरक्षण के सभी पहलुओं की जानकारी से संतुष्ट होने के फौरन बाद इस पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे.
VIDEO: शेरनी जैसी हरकत कर बदनाम हुई मुन्नी! पल भर के लिए होश खो बैठे लोग
बालोद प्रवास पर पहुंची थी राज्यपाल
राज्यपाल अनुसुइया उइके बालोद जिले के राजाराव पठार के प्रवास के दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के लिए रुकीं थी. इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, एसपी प्रशांत ठाकुर और जिला पंचायत की सीईओ प्रियंका महोबिया ने उनसे मुलाकात की तथा जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी. यहां से राज्यपाल राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला में शिरकत करने के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ें: समय रहते इस तरह से करें ऑनलाइन आवेदन, नहीं हो जाएगी गड़बड़
किस कारण खत्म हुआ आरक्षण
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 19 सितम्बर को फैसला सुनाते हुए 58% आरक्षण को असंवैधानिक बताकर खारिज कर दिया था. उसके बाद से छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण रोस्टर नहीं बचा. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संबंधी दो संशोधन विधेयक पारित कराए. इसमें आरक्षण को बढ़ाकर 76% कर दिया गया था.
Video: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में रंगारंग कार्यक्रम, वीडियो देख हो जाएंगे मोहित