Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1479600
photoDetails1mpcg

Voter ID Card Update: समय रहते इस तरह से करें ऑनलाइन आवेदन, नहीं हो जाएगी गड़बड़

voter id card update online application: मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, काटने और संसोधन के लिए 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन होने हैं. यहां जानें इसका सही तरीका...

1/6

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजनीतिक दलों अपने प्रचार प्रसार में लगे हैं, वहीं चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दमखम लगा रहा है. 

2/6

16 दिसंबर का लास्ट डेट voter list update online application: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, काटने और संसोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की 16 दिसंबर आखिरी तारीख है. इससे पहले 8 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन जमा करने का काम चला था. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 जनवरी अंतिम लिस्ट का प्रकाशन होगा.

3/6

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

पहले https://voterportal.eic.gov.in या https://nvsp.in पर जाएं Voterhelpline App पर भी जाकर भी आवेदन किया जा सकता है इसके होमपेज पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी नाम जोड़ने, हटाने या करेक्शन के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फॉर्म-6 भरें नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 भरें आधार की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए फॉर्म-B भरें लिस्ट में करेक्शन, वोटर कार्ड में बदलाव के लिए फॉर्म-8 भर भरें

4/6

भोपाल में आए कितने आवेदन

नए मतदाता जोड़ने के लिए- 51262 नाम काटने के लिए- 13417 संशोधन के लिए- 32428 आवेदन जमा हुए

5/6

मध्य प्रदेश में अभी क्या हैं आंकड़े?

कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 है इसमें पुरुष मतदाता दो करोड़ 77 लाख 89 हजार 621 हैं महिला मतदाता दो करोड़ 58 लाख 26 हजार 293 हैं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1 हजार 352 है सेवा मतदाताओं की संख्या 76 हजार 229 है

6/6

5 जनवरी को होगा प्रकाशन: मध्य प्रदेश में 9 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है. अभी 8 दिसंबर तक सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए ऑफलाइन आवेदन लिए गए हैं. अब ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. 26 दिसंबर तक सभी आवेदनों का निराकरण करने के बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.