Chhattisgarh Got 1st Prize: रायपुर। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं में बेहतर करने वाला छत्तीसगढ़ एक बार फिर देश में अव्वल आय है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को छत्तीसगढ़ को समय-सीमा के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स फंक्शनल करने का लक्ष्य हासिल करने पर सम्मानित किया. कार्यक्रम रविवार को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर बनारस में आयोजित किया गया था. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ये सम्मान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्य से अधिक हुआ काम
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल आया है. प्रदेश को 4825 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के रूप में संचालित करने का लक्ष्य मिला था. प्रदेश में दिसंबर तक के लिए निर्धारित लक्ष्य से 62 अधिक यानी 4887 केंद्रों को सरकार और प्रशासन ने ऑपरेशनालाइज कर दिया.


ये भी पढें: ये हैं TOP-5 छत्तीसगढ़ी व्यंजन, फटाफट हो जाएंगे तैयार; जानें रेसिपी


बनारस में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य को सम्मान दिया. प्रदेश सरकार की ओर से ये सम्मान संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ पीएस सिसोदिया ने ग्रहण किया. राज्य की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने विभाग की टीम की सराहना करते हुए बधाई दी है.


VIDEO: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया किंग कोबरा, VIDEO देख आंखें मींजने लगे लोग


हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिलती हैं ये सुविधाएं
- प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव
- नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण
- परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संचारी रोग व गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन
- मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन
- सामान्य रोगों के लिए बाह्य रोगी देखभाल एवं प्रबंधन
- आंख-नाक-कान-गला संबंधी देखभाल
- मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल
- वयोवृद्ध देखभाल सेवाएं तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा