Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. समुद्र की नमी के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. खासकर सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश के आसार हैं. राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.  मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले का अलर्ट, भोपाल उज्जैन समेत कई जिलों में बिगड़ा मौसम; जानिए अपडेट


छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम
28 दिसंबर यानी आज समुद्र से आ रही नमी के असर से छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल छाए रहेंगे और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम में आए इस बदलाव से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस नमी और हल्की बारिश की गतिविधि से राज्य का मौसम तरोताजा हो सकता है, जिससे स्थानीय तापमान में कुछ राहत मिल सकती है और ठंडक बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट


इस वजह से बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 30.4 डिग्री दंतेवाड़ा में और सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया. दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.  राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तर तमिलनाडु तटों से लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक मौजूद है, जिसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है.