Yellow Alert in Chhattisgarh: देश भर में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसका आलम छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही साथ कहीं- कहीं पर बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, आइए जानते हैं कि आपके शहर का हाल कैसा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलो में बारिश 
मौसम विभाग ने बताया है कि आज छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलो में मध्यम से लेकर तेज बारिश होगी, इसके अलावा विभाग ने आज जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, कोरबा, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


औसत से ज्यादा बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 771.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 14 प्रतिशत ज्यादा है, प्रदेश के बीजापुर और बलरामपुर में औसत से काफी ज्यादा बारिश हुई. बता दें कि बीजापुर में 106 प्रतिशत और बलरामपुर में 64 प्रतिशत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं.


बलरामपुर की बात करें तो यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से झरिया नदी उफान पर है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पानी कई स्कूलों में भी चला गया जिसकी वजह से छात्रों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. 


इसके अलावा बिलासपुर की बात करें तो यहां पर भी बारिश की वजह से नदी नाले और डैम उफान पर हैं. जिसकी वजह से लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 



ये भी पढ़ें: MP मौसम समाचार: सतना-शहडोल समेत 21 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर परेशान करेगी आंधी-बिजली