CG Assembly Election 2023: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से जाएगा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इस बार कांग्रेस किसानों का पूरा कर्ज माफ करेगी. मुख्यमंत्री यह घोषणा शक्ति आमसभा के दौरान की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सक्ती आमसभा में भूपेश बघेल ने फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की बात कही है. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार किसानों के योगदान से आई थी.  इसलिए उन्हें किसानों का पुनः कर्ज माफी करेगी. भूपेश बघेल शक्ति जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए थे. इसके बाद आमसभा का आयोजन किया गया था. माना जा रहा है कि इससे भाजपा में अब बैकफुट आएगी, क्योंकि पिछली बार किसानों के कर्ज माफी के कारण कांग्रेस की सरकार आई थी.


सीएम की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
शक्ति जिले से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार यादव ने आज अपना नामांकन पत्र किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहे. जिले के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने प्रदेश कांग्रेस से बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे. रामकुमार यादव चंद्रपुर से दूसरी बार कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ रहें हैं.


वोटिंग लिए बचे हैं कुछ ही दिन
छत्तीसगढ़ में पहली चरण की वोटिंग के लिए लगभग 15 दिन का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान होना है. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सीएम बघेल की इस घोषणा को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है.