सरवर अली/कोरिया: अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल  के 34वें दिन चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति चिरमिरी ने अपनी 1 सूत्रीय मांग के समर्थन में रविवार शाम विशाल मशाल जुलूस निकाली. समिति की मांग है कि नवीन गठित जिले मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी में ही बनाया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का जिला मुख्यालय चिरमिरी निगम क्षेत्र में बने. इस मांग को लेकर आंदोलन के 34वें दिन जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति की मशाल रैली निकाली. हालांकि बारिश भी हो रही थी, बावजूद इसमें शामिल होने सैकड़ों लोग पहुंचे. लोगों ने शासन और प्रशासन से निगम क्षेत्र में जिला मुख्यायल बनाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. 


छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, 2 लड़कियों के साथ की थी गंदी हरकत


लोगों ने किलोमीटर पैदल मशाल रैली निकाली. इसमें निगम के 40वार्ड से लोग शामिल हुए. वहीं चिरमिरी की लायंस क्लब की महिलाओं ने अपना समर्थन दिया. 34वें दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल व मसाल रैली का समर्थन किया. इसमें करीब 300 लोग शामिल हुए.


WATCH LIVE TV