Chittorgarh News: डीएसटी और सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान दो बोलेरो पिकअप में स्कीम बना कर ले जा रहे 240 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मामले में पायलेटिंग कर रही वरना कार और मोटर साईकिल को भी जब्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पु.नि., हैडकानि भूपेंद्र सिंह, थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सोदा मय जाब्ते के द्वारा कोटा से उदयपुर, भीलवाड़ा जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर बोजुंदा पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान कोटा हाईवे की तरफ से आती हुई एक वरना कार दिखाई दी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: 1 महीने में दूसरी बार राजस्थान आएंगे RSS सरसंघचालक भागवत, प्रभात ग्राम मिलान में होंगे शामिल


गाड़ी संदिग्ध दिखी तो किया रुकवाने का प्रयास
गाड़ी संदिग्ध होने की वजह से पुलिस टीम ने हाथ का इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा कर नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा. पुलिस टीम द्वारा कार चालक से नाकाबंदी तोड़ने के बारे में पूछताछ की जा रही थी उसी समय पीछे से दो महिंद्रा पिकअप आती हुई दिखाई दी. 


दोनों पिकअप संदिग्ध होने के कारण पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो पहले से रोके हुए कार चालक ने जोर से चिल्लाते हुए दोनों पिकअप चालकों से कहा कि यहां पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. जिस पर दोनों पिकअप चालक अपनी-अपनी पिकअप को तेज गति से भगा नाकाबंदी तोड़ने लगे जिनको पुलिस जाब्ते ने बहुत ही मुश्किल से पकड़ा. 


उक्त तीनों वाहनों में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने पूछताछ की तो चालकों ने बताया कि एक व्यक्ति हमारे आगे-आगे मोटरसाइकिल से पायलेट कर रहा है, जिस पर पुलिस टीम के कुछ सदस्य उक्त मोटरसाइकिल चालक को घोसुंडा रोड के पास से डिटेन कर मौके पर लाएं. पुलिस टीम ने नियमानुसार वाहनों की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल और कार में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. 


तलाशी में खुल गया राज
दोनों पिकअप की तलाशी में पिकअप की फर्श पर गुप्त स्कीम बना कर 8-8 कट्टों में डोडा चूरा भर कर छुपाया हुआ मिला. जिसपर पुलिस टीम ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो प्रत्येक पिकअप में भरे हुए डोडा चूरा का वजन 120-120 किलोग्राम हुआ. पुलिस पूछताछ में दोनों पिकअप चालको ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल चलाक हमारे आगे-आगे पायलेट करते हुए चल रहे थे तथा दोनों हमारे साथी हैं. जिस पर पुलिस टीम ने दोनों पिकअप से बरामद कुल 240 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, दोनों पिकअप, वरना कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. 


अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार 
ऑपुलिस टीम ने पायलेटिंग कर रही वरना कार चालक मध्यप्रदेश के जावद निवासी दिलकुश पुत्र रामेश्वर जी गाडरी, मोटरसाइकिल चालक रेवलिया भदेसर निवासी रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल गाडरी को पायलट करने के आरोप में तथा दोनों पिकअप चालक मध्यप्रदेश के जावद निवासी रामकिशन पुत्र मदनलाल भील और शौकीन पुत्र हिम्मत लाल भील को अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर चारो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.


उक्त कार्रवाई में निम्न टीम ने सहयोग किया
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., हरेंद्र सिंह सौदा पु.नि., हेड कांस्टेबल शिवलाल, भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण, मुनेंद्र, राजदीप, अजय, दिनेश सुरेंद्र पाल, हेमवृत, बलवंत सिंह और भजन लाल शामिल रहे.