बालोद दौरे में सीएम बघेल को मिले बचपन के दोस्त, देखते ही बोले- गंगूराम तें इंहा कइसे...
CM Baghel met childhood friend: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बालोद पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके स्कूल के दिनों के साथी मिल गए. इसपर उन्होंने उनका हाल चाल जाना और कुछ समय के लिए चर्चा कर उन मस्ती भरे दिनों को याद किया.
CM Baghel met childhood friend: बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को भेंट मुलाकात के दौरान गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलौदी पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्थानीय सरपंच के दिवंगत पुत्र स्व. भूपेन्द्र सारथी के निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्हें सेवानिवृत्त शिक्षक गंगूराम साहू मिल गए, जो उनके स्कूल के दिनों के मित्र हैं.
मित्र से मिलकर खुद को नहीं रोक पाए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने उन्हें सहसा देखकर पूछा- "गंगूराम, तें इंहा कइसे, तोर गांव तो गुढियारी (पाटन) हरे ना...? तब श्री साहू ने बताया कि वह रिटायर हो गए हैं और अब वह इन दिनों यहां बेलौदी में अपने ससुराल में रह रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए अपने पास बुला लिया. दोनों सहपाठी ने आपस में संक्षिप्त चर्चा करते हुए स्कूल के दिनों की याद ताजा की.
ये भी पढ़ें: नशेड़ियों ने फिल्मी प्लान बनाकर प्रोफेसर को मारा, पुलिस ने ऐसे किया हत्या का खुलासा
गंगूराम साहू ने आश्चर्य प्रकट किया
शिक्षक गंगूराम साहू ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि इतने दिनों बाद भी स्कूल के दिनों की बातें याद हैं, जबकि आज प्रदेश के मुखिया के तौर पर उनकी दिनचर्या बेहद व्यस्त रहती है. उन्होंने यह भी कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं और सहपाठियों के नाम आज भी याद हैं.
छठवीं से 12वीं तक रहे हैं मुख्यमंत्री के सहपाठी
63 वर्षीय गंगूराम साहू ने बताया कि शासकीय मिडिल स्कूल व हाई स्कूल मर्रा में कक्षा छठवीं से 12वीं तक वे मुख्यमंत्री के सहपाठी रहे. उन्होंने यह भी बताया कि उस समय मुख्यमंत्री काफी मेधावी छात्र तो थे ही, साथ में वे अधिकारों को लेकर बेहद जुझारू भी रहे. हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान बघेल छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे. संभवतः उनके उत्कृष्ट नेतृत्व की नींव इसी स्कूल में पड़ी.
ये भी पढ़ें: पपीता ही नहीं इसके बीज भी हैं रामबाण! इस तरीके से सेवन खत्म कर देगा 3 बड़ी समस्या
दोस्त को मुख्यमंत्री बना देख काफी खुश हैं
स्कूल के दिनों के सखा, जो आज मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं उनकी शालीनता, सादगी और सहृदयता को देखकर गंगूराम भाव विह्वल हो गए. उन्होंने बताया कि साहू ने यह भी बताया कि जिस मर्रा स्कूल के मिडिल-हायर सेकंडरी में पढ़ाई की. वहीं पर उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं भी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने उनके कंधे पर थपकियां लगाकर कहा कि यह बात उन्हें पहले से ही पता है.