छत्तीसगढ़ में खुलेगी बैडमिंटन अकादमी, सीएम बघेल बोले- `खेलबो-जीतबो-गढ़बो`
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को खेलों के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में खेल संघों के पदाधिकारियों और प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने की दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की है.
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकल रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तत्पर है.
खेलों के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को खेलों के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी. ताकि खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग मिल सके. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले से जो स्टेडियम बने हुए हैं उनके रखरखाव को लेकर भी सरकार बेहतर व्यवस्था कर रही है. अब इन स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी.
"खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"
सीएम बघेल ने ट्वीट करके भी इस बैठक की जानकारी दी. उन्होंने एक नया नारा भी दिया "खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" सीएम ने लिखा कि आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया.
सीएम भूपेश बघेल ने की खेल संघों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों के साथ बैठक में सीएम ने कहा कि कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए, बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग लिया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने के लिए कहा.
सीएम ने कहा कि पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. जबकि अब खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी भी शामिल किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि खिलाड़ियों को हर तरह की बेहतर सुविधा मिले सरकार का यही प्रयास है. इसलिए खेलों के प्रति सरकार गंभीर है.
ये भी पढ़ेंः रमन सिंह बोले-तारीफ संयोग या राहुल गांधी को रिझाने का प्रयोग, CM बघेल ने दिया करारा जवाब
WATCH LIVE TV